Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

शादी के नाम पर दिव्यांग से ठगी परेशान युवक को पुलिस से भी नही मिला न्याय उठाया खौफनाक कदम –

इंदौर ,02 अगस्त ; प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में चाय की दुकान चलाने वाले दिव्यांग से पहले शादी के नाम पर ठगी हुई, फिर पुलिस का भी साथ नहीं मिला। जिससे परेशान होकर पीडि़त ने खुदकुशी कर ली। मामले में सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। मामला द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र का है। यहां के दिव्यांग मोहन पाल चाय की दुकान चलाता था, उसके साथ मलखान नामक व्यक्ति ने शादी कराने के नाम पर ठगी की। इसका उसने वाट्सएप पर मैसेज भी भेजा था। इसमें मोहन ने ठगी और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रवैए का भी जिक्र किया है।
मोहन के परिजनों की मानें तो मलखान ने शादी कराने के नाम पर 95 हजार रुपये लिए थे। उसने बिहार में रहने वाले प्रवेश से उसकी बात भी कराई थी। मलखान अपने साथ बिहार भी ले गया था। उसके बाद मलखान ने मोहन से संपर्क तोड़ लिया और धमकाने लगा। इसकी शिकायत मोहन ने पुलिस से की। मगर पुलिस की मदद भी नहीं मिली।
बताया गया है कि मोहन ने मामले की शिकायत जनसुनवाई में की तो पता चलने पर द्वारिकापुरी के सब इंस्पेक्टर आमोद उईके ने उसे धमकाया। पहले शादी के नाम पर हुई ठगी और बाद में पुलिस सब-इंस्पेक्टर के रवैये से वह तनाव में था और इसी के चलते उसने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मोहन के आत्महत्या करने पर उसके परिजनों और साथियों ने शव को थाने के सामने रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जांच का भरोसा दिलाया। साथ ही सब इंस्पेक्टर उईके को निलंबित कर दिया।

02 August, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -