Hindi News Portal
राजनीति

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कल से, बीजेपी ने बुलाई सांसदों की हाईलेवल बैठक

नई दिल्ली ,07 अगस्त ; विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा शुरू होने से पहले भाजपा ने मंगलवार को सुबह 9.30 बजे संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक बुलाई है।
मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होनी वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत मोदी सरकार के सभी मंत्री और भाजपा के दोनों सदनों लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद शामिल होंगे।
चूंकि मंगलवार, 8 अगस्त से ही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने जा रही है इसलिए यह माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी आलाकमान की तरफ से इसे लेकर लोकसभा सांसदों को अहम निर्देश दिए जा सकते हैं।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन अनिर्वाय तौर पर होता है इसलिए यह भी कहा जा रहा है कि पिछली बैठक की तरह ही इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी गठबंधन पर हमला करने के लिए भाजपा सांसदों को कुछ नए तर्क और शब्द दे सकते हैं।

 

07 August, 2023

राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।