Hindi News Portal
राजनीति

जेडीयू के प्रमोद चंद्रवंशी ने थामा बीजेपी का हाथ

नई दिल्ली , 07 अगस्त; बीजेपी के महामंत्री विनोद तावड़े ने जदयू पिछड़ा वर्ग के नेता और नीतीश सरकार के दौरान तीन बार बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। औरंगाबाद के भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह और भाजपा मीडिया के राष्ट्रीय सह प्रमुख एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. संजय मयूख ने भाजपा की उनका पार्टी में स्वागत किया। विनोद तावड़े ने प्रमोद चंद्रवंशी को पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो से प्रभावित होकर बिहार सहित देश के कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं, हम उनका बहुत स्वागत करते हैं। तावड़े ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में अपनी विशेष रणनीति को लेकर आगे बढ़ रही है। जिन मुद्दो को लेकर जदयू सुप्रीमो एवं सीएम नीतीश कुमार बिहार में जनता के बीच जाने का प्रयास कर रहे हैं, वही मुद्दे उनके हाथ से फिसलते जा रहे हैं। नीतीश कुमार के घमंडिया गठबंधन में कहीं खुशी और कहीं गम है। राजद नेता एवं लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव के नीतीश चाचा को लग रहा था कि उनके नेतृत्व में यह गठबंधन चलेगा, तो तेजस्वी यादव ने घोषणा कर दी कि राहुल गांधी विपक्ष गठबंधन का नेतृत्व करें। अब नीतीश कुमार के लिए असमंजश की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी बिहार में जनहित एवं विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जा रही है और पार्टी को जनता का निरंतर समर्थन बढ़ रहा है।

07 August, 2023

स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।