Hindi News Portal
राजनीति

रिपोर्ट कार्ड को लेकर सरकार का मेगा प्लान बीजेपी का कहने में नहीं करने में विश्वास, करती है : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल 20 अगस्त मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में सरकार ने रिपोर्ट कार्ड को लेकर मेगा प्लान बनाया है। 15 भागों में बने रिपोर्ट कार्ड में 2003 से 2018 और मार्च 2020 से अब तक के सरकार के काम शामिल हैं।
इनमें अग्रणी मध्यप्रदेश, गरीब कल्याण, महिला सम्मान, किसान कल्याण, सर्वजन कल्याण, स्वास्थ्य, सशक्त युवा, शिक्षा, उद्योग, अर्थव्यवस्था, कर्मचारी कल्याण, संस्कृति, सुशासन जैसे मुख्य बिंदु शामिल है। रिपोर्ट कार्ड में 2003 से पहले की दिग्विजय सिंह की कांग्रेस सरकार और 15 महीने की कमलनाथ सरकार के कामकाज का हिसाब किताब भी है। अगले 3 दिन में सभी संभागों में रिपोर्ट कार्ड लॉन्च होगा और घर-घर बांटा जाएगा। केंद्रीय और राज्य मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर पर भी लॉन्च किया जाएगा। विधायक, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ अध्यक्षों को घर-घर रिपोर्ट कार्ड बांटने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर रविवार कम से कम 20 घरों में रिपोर्ट कार्ड बाटेंगे।
रिपोर्ट कार्ड को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दियाकहा कि- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है। 1.36 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं। कांग्रेस बुराई नहीं बराबरी करे। बीजेपी अंत्योदय के लिए लगातार मेहनत करने वाली पार्टी है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करने में विश्वास रखते हैं। पहले के गृह मंत्रियों की तुलना अमित शाह से करें तो कई बड़े काम किए हैं। शाह को नरोत्तम ने आधुनिक लौह पुरुष बताया है।दिग्विजय सिंह के दंगे वाले बयान पर बोले- कांग्रेस अल्पसंख्यकों को दंगों का डर दिखाकर वोट की राजनीति करती है। दिग्विजय सिंह ने दंगे करवाने का पेटेंट ले रखा है। राहुल और कांग्रेस केवल हिंदू और हिंदुत्व की बात करते हैं।
अजय सिंह के बैठक में शामिल नहीं होने पर तंज कसा है। बोले कि- ये कमलनाथ की चक्की है। जो कमलनाथ को पसंद नहीं है वो कांग्रेस की औपचारिक बैठकों से गायब होते दिखेंगे।चंद्रयान पर दिग्विजय के दिए बयान पर बोले- कांग्रेस केवल परिकल्पना करते धरातल पर कुछ नहीं करते हैं।
दिग्विजय सिंह के 10 साल के राज में गड्ढे में सड़क है या सड़क पर गड्ढा बता पाना मुश्किल था।

20 August, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।