Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में फिर इस बार भाजपा सरकार का नारा होगा साकारः डॉ. प्रमोद सावंत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की जनहितैषी सरकार ने अंत्योदय को लेकर ऐतिहासिक काम किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर वर्ग के चहुंमुखी विकास के खाके को साकार करने का काम किया है। इसलिए मुख्यमंत्री सरकार नहीं परिवार चलाते हैं। मुख्यमंत्री मामा, भाई और बेटे के रूप मध्य प्रदेश की जनता की निरंतर सेवा कर रहे हैं। आज मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मभूमि और राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की कर्मभूमि में आया हूं। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने ग्वालियर की धरती से एकात्म मानववाद का बीजारोपण किया था, जो आज साकार हो रहा है। ग्वालियर की इस भूमि को मैं शत-शत नमन करता हूं। ग्वालियर में हुए ऐतिहासिक स्वागत और जनता के उत्साह से फिर इस बार भाजपा सरकार का नारा साकार होगा। यह बात गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा के ग्वालियर पहुंचने पर हजीरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी संबोधित किया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जनता का अभिवादन करते हुए जनसमर्थन मांगा। सभा से पहले शहर में रोड शो हुआ, जिसमें जगह-जगह रोड शो का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल में जो काम किया वह 50 सालों में नहीं हुआः प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि यूपीए ने अभी गठबंधन का नाम बदला है, जल्द ही राहुल गांधी भी अपना नाम बदलेंगे। लेकिन बदलने से नीति और कर्म नहीं बदल जाते, सनातन विरोधियों को हमें भगाना पड़ेगा। इसके पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी कह चुके हैं कि सनातन का विरोध करने वाले खुद मिट जाएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले 18 सालों में जो काम किया है वह 50 साल में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन पार्टी के नेता के पुत्र सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कर रहे हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के पुत्र उसका समर्थन कर रहे हैं, यह उनकी नियत बताती है। उन्होंने कहा कि आज 9 साल की केन्द्र बीजेपी की सरकार ने जो कर दिखाया है वो प्रत्यक्ष रूप से सबके सामने है। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के कारण ही 5 लाख किलो मीटर सड़क मध्य प्रदेश में बनी है। सबसे ज्यादा पैसा मध्य प्रदेश को मिला है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है।
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. सावंत ने कहा कि 2003 में भाजपा की सरकार आते ही मध्यप्रदेश के पुनर्निर्माण और विकास का काम शुरू हो गया। बाद में जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तो डबल इंजन की सरकार में विकास का काम कई गुना तेज हो गया। डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश में अधोसंरचना का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। प्रदेश में कई वंदे भारत ट्रेन शुरू हो चुकी हैं। पर्यटन कई गुना बढ़ गया है। कांग्रेस के शासन में यहां सिर्फ 5000 मेगावाट बिजली उत्पादन होता था, लेकिन अब बिजली सरप्लस में है और दिल्ली की मेट्रो भी प्रदेश की बिजली से चल रही है। मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी बहुत काम हुआ है। प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो कृषि का बजट 600 करोड़ रुपए था। शिवराज सरकार ने उसे बढ़ाकर 55000 करोड़ रुपए कर दिया। चाहे वह नल से जल हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, या फिर उज्जवला योजना हो, सभी में मध्यप्रदेश ने अच्छी प्रगति की है। यहां की सड़कें विश्वस्तरीय हैं।
जन आशीर्वाद यात्रा सुबह डबरा से प्रारंत होकर भितरवार होते हुए ग्वालियर शहर में प्रवेश की। विक्की फैक्ट्री से होते हुए यात्रा चेतकपुरी, अचलेश्वर चौराहे, इनदरगंज, दाल बाजार, दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़ा पहुंची। इस बीच अलग-अलग जगह यात्रा का ढोल नगाड़ों, पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के साथ ऐतिहासिक व भव्य स्वागत हुआ। उसके उपरांत यात्रा शिंदे की छावनी, डीडी मॉल, फूलबाग चौराहा, पड़ाव होते हुए हजीरा पहुंची, जहां जनसभा को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए जनता से आशीर्वाद मांगा।
रोड शो एवं जनसभा में वरिष्ठ नेता प्रभात झा, यात्रा प्रभारी रणवीर रावत, सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

13 September, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -