Hindi News Portal
राजनीति

मुख्यमंत्री के कदम से बहनों के लिए गृहस्थी चलाना आसान होगा; विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पहले बहनों के खाते में राशि डालकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया। बिजली के बिल में राहत देकर उनके घर खर्च को कम करने में मदद की। अब बहनों के लिए 450 रुपये में गैस सिलेंडर के दाम तय कर मुख्यमंत्री जी ने उनके लिए गृहस्थी चलाना और भी आसान कर दिया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बहनों के लिए 450 रुपये में गैस सिलेंडर योजना के पंजीयन शुरू होने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार बहनों, बेटियों के हितों और उनकी चिंताओं, समस्याओं के प्रति शुरू से संवेदनशील रही है। यही वजह है कि उनकी सरकार ने बहनों-बेटियों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की हैं और ये योजनाएं पूरे देश में एक रोल मॉडल के रूप में देखी जा रही हैं, कई राज्य इन्हें अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे लाडली लक्ष्मी योजना हो, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हो, स्कूली छात्राओं को साइकिल देना हो या फिर बेटियों के अपराधियों को फांसी की सजा का प्रावधान करना हो, प्रदेश सरकार के ये कदम बेटियों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को प्रकट करते हैं। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने बहनों की समस्याओं को देखते हुए हाल ही में लाडली बहना योजना लांच की है, जिसके तहत बहनों के खातों में अभी 1250 रुपये की राशि प्रतिमाह डाली जा रही है। इससे बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में प्रत्यक्ष सहायता मिलेगी। वहीं, मुख्यमंत्री जी ने बिजली के बिल में राहत और गैस सिलेंडर की कीमत कम करके ऐसे प्रावधान किए हैं, जिनसे बहनों को अप्रत्यक्ष आर्थिक सहारा मिलेगी और उनके लिए घर-गृहस्थी चलाना और भी आसान होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज टीकमगढ़ में आयेजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री जी ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर योजना का शुभारंभ भी कर दिया है, जो प्रदेश की प्रत्येक बहन के लिए अत्यंत प्रसन्नता की बात है और इसके लिए मैं प्रदेश की सभी 1.31 करोड़ लाडली बहनों को, उज्जवला योजना में शामिल माताओं-बहनों को बधाई देता हूं।

15 September, 2023

राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।