Hindi News Portal
राजनीति

बीजेपी ने राहुल गांधी को नए जमाने का रावण बताया , एक्स पर जारी किया पोस्टर

नई दिल्ली ,05 अक्टूबर ;भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर राहुल गांधी का एक पोस्टर पोस्ट किया। जिसमें राहुल गांधी को रावण के रूप में दर्शाया गया है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'रावण’ बताया है। बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा 'नए जमाने का रावण। वो इविल है। धर्म विरोधी है। राम विरोधी है। उसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है।
इस हरकत पर कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस ने कहा कि पोस्टर का उद्देश्य राहुल गांधी के खिलाफ स्पष्ट रूप से हिंसा भड़काना है, जिनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और दिवंगत दादी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या उन ताकतों द्वारा की गई थी जो भारत को विभाजित करना चाहते थे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, भाजपा के ऑफिशल हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफि़क के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है, एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोडऩा चाहते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री का हर दिन झूठ बोलकर मानसिक रूप से बीमार होने और आत्ममुग्धता के विकार से पीडि़त होने का सबूत देना एक बात है। लेकिन, अपनी पार्टी से इस तरह के घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद ख़तरनाक भी है। हम डरने वाले नहीं हैं।
10 सिर वाले राहुल गांधी के पोस्टर को पार्टी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने भी अपने एक्स हैंडल पर साझा किया था।
भाजपा के पोस्ट के बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि वे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं। पार्टी मुख्यालय में इमरान प्रतापगढ़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी हार को महसूस करने के बाद भाजपा की घबराहट है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा, इंडिया गठबंधन के गठन के बाद से वे दहशत में हैं। राहुल गांधी को रावण कहना उनकी हताशा को दर्शाता है। देश की जनता जानती है कि राहुल गांधी क्या हैं, वह जनता का दर्द समझते हैं। वह मणिपुर के लोगों, सब्जी विक्रेताओं और बाइक मैकेनिकों के साथ खड़े हैं। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को रावण बुलाते हैं जो जनता के बीच समय बिता रहा है तो इससे पता चलता है कि आपके अंदर कितना डर है। यह शर्मनाक है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा का दर्द समझ चुकी है। इंडिया गठबंधन की स्वीकार्यता बढ़ी है और राहुल गांधी के एक्टिव मोड में आने से भाजपा और भी हताश हो गई है। यही वजह प्रधानमंत्री इंडिया को 'जंग लगा लोहा, 'अहंकारी गठबंधन कह रहे हैं, और इसकी तुलना आतंकवादी संगठनों से भी कर रहे हैं। यह सब भाजपा और प्रधानमंत्री की घबराहट को दर्शाता है।

06 October, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।