Hindi News Portal
राजनीति

कांग्रेस की पहली लिस्ट घोषित होते ही कांग्रेस मै भगदड़ मची

भोपाल 15 अक्टूबर ; कुछ दिनों से कांग्रेसी उम्मीदवार कांग्रेस के घोषित प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर चातक पक्षी की तरह निहार रहे थे। आखिरकार नवरात्रि के पहले ही दिन रविवार की सुबह कांग्रेस के आलाकमान ने कांग्रेस के 144 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की लिस्ट को देखकर कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भगदड़ देखी गई। जो कांग्रेसी कार्यकर्ता चिल्ला चिल्ला कर क्षेत्र में लोगों के बीच यह कहते नजर आते थे कि हमारे लिए पार्टी सर्वोपरि है उन्हीं नेताओं की नींद तब उड़ गई जब उन्हें कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की घोषित लिस्ट में अपना नाम दिखाई नहीं दिया और कांग्रेस पार्टी से दरकिनार होने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे नेताओं ने अपनी अपनी जगह से कांग्रेस पार्टी पर उपवास और उपेक्षा का आरोप लगाए हैं।
आखिरकार लंबे समय से पार्टी ने तालमेल बैठने बाद पार्टी को हताश होने की स्थिति की और देखना ही पड़ा खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी की ताल ठोक रहे उम्मीदवार एवं कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने इस सूची में पिछड़ा वर्ग का उपहास किया है मैं कांग्रेस पार्टी की नीतियों से आहत हूं और पिछड़ा वर्ग समूचे मध्य प्रदेश में आगे आगामी समय में मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
तो वही जतारा विधानसभा क्षेत्र से लंबे समय से सक्रिय और कांग्रेस पार्टी के बैनर तले उम्मीदवारी की ताल ठोक रहे कांग्रेस के प्रदेश सचिव आरआर बंसल ने भी कांग्रेस का दामन छोडऩे को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर जानकारी सार्वजनिक की अब देखना यह होगा कि जिले में कांग्रेस की नैया पर किसके सहारे होती है।जतारा विधानसभा क्षेत्र से एक दर्जन क्षेत्रीय उम्मीदवारों को घोषित लिस्ट को देखकर उदासीन होना पड़ा और अपनी.आप की तरफ से कांग्रेस की प्रथम लिस्ट को देखकर ना खुश दिखाई दिए। पार्टी के फैसले से अब देखना यह होगा कि जिले में भाजपा कांग्रेस प्रभारी पड़ती है या कांग्रेस कांग्रेस पर।

15 October, 2023

स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।