Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

शिवराज सिंह जहां नदी भी ना हो, वहां पर भी पुल की घोषणा करके चले आते हैं: कमलनाथ


भोपाल, 22 अक्टूबर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। उस दिन आप ईवीएम में सच्चाई का बटन दबायेंगे और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनायेंगे। मप्र की जनता 18 साल के कुशासन से त्रस्त है। शिवराज जी ने जनता को झूठी घोषणाओं के सिवाय कुछ नहीं दिया। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुये सिवनी में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अपने पड़ोस के जिले में आकर मुझे बहुत खुशी होती है, आपके बीच में आकर मुझे अपनी जवानी भी याद आती है। यहां हमारे कई पुराने साथी मुझे दिख रहे हैं। मैं आपके पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा से ही हूं लेकिन मैं देखता हूं कि आप लोगों के द्वारा मेरा कोई भी लाभ नहीं उठाया गया, इस बार आप कांग्रेस को जितायें और जनता कि हितों के लिए लाभ उठायें। कमलनाथ ने नौजवानों से कहा कि पिछले 18 सालों से यहां पर कोई भी काम नहीं हुआ है और आप सभी नौजवानों को यह समझना होगा। अब आप अगर छिंदवाड़ा से सिवनी की तुलना करेंगे तो मैं आपको बताऊंगा कि छिंदवाड़ा में सभी विधायक कांग्रेस के हैं, नगर निगम भी कांग्रेस की है। छिंदवाड़ा नगर निगम का महापौर कांग्रेस का 32 साल का आदिवासी नौजवान है। मेरी भी इच्छा है कि मैं सिवनी को छिंदवाड़ा बना दूं। आज प्रदेश की और आपके सिवनी जिले की तस्वीर आपके सामने है, आज आपको तय करना है कि आपको कैसा प्रदेश चाहिए है।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह ने पूरा प्रदेश चौपट प्रदेश बन दिया है। मैं जब नौजवानों की ओर देखता हूं तो मुझे नौजवानों की बहुत चिंता होती है, क्योंकि यही नौजवान हमारे मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे, हमारे सिवनी जिले का निर्माण करेंगे। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि अगर नौजवानों का भविष्य ही अंधकार में रहा तो किस तरह से निर्माण होगा हमारे प्रदेश और हमारे सिवनी जिले का।
कमलनाथ ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए नौजवानों की आर्थिक मजबूती हो। मैं चाहता हूं कि आप सभी के बच्चे अच्छे स्कूल में जाएं और यह हमारी चुनौती भी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं। संसद से लेकर ग्राम पंचायत तक के चुनाव आते हैं और सभी चुनाव का अपना महत्व होता है। प्रदेश में 17 नंबर को जो चुनाव है वह केवल एक उम्मीदवार या केवल एक पार्टी का चुनाव नहीं है, वह पूरे मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, आपकी सिवनी के भविष्य का चुनाव है। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि प्रदेश की भविष्य की रक्षा करना आपका दायित्व है, आप ही इस प्रदेश के रक्षक हैं।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह राज में मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की एक ऐसी व्यवस्था है, जहां पर आपके पास अगर 50 एकड़ जमीन भी है तो आप पैसे देकर गरीबी रेखा के नीचे अपना नाम लिखा सकते हैं। पैसे दो काम लो की पूरी एक व्यवस्था खड़ी कर रखी है। इन 18 सालों में शिवराज सिंह चौहान ने 50 प्रतिशत भ्रष्टाचार और कमीशन की सरकार चलाई है।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान भी यहां आएंगे और घोषणाएं करेंगे, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि शिवराज सिंह चौहान ने अभी तक 22000 घोषणाएं की हैं, अब तो उनकी घोषणा की मशीन और झूठ की मशीन डबल स्पीड से चलने लगी है। शिवराज सिंह चौहान झूठ में इतने माहिर हैं कि जहां नदी भी ना हो, वहां पर भी पुल की घोषणा करके चले आते हैं और यही शिवराज सिंह चौहान का 18 साल का रिकॉर्ड है ।
कमलनाथ ने अपनी 2018 की सरकार को याद करते हुए कहा कि हमारी 15 महीने की सरकार बनी थी। जिसमें हमनें प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था और सिवनी में 62000 किसानों का कर्ज माफ किया था। उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा कि यह सब करके मैंने कौन सा पाप किया था? मैंने प्रदेश में 1000 गौशाला बनवाई तो इसमें मैंने कौन सा पाप किया था? हमारी सरकार ने 100 यूनिट फ्री बिजली दी तो इसमें कौन सा पाप किया था? उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश की छवि सुधारने का और प्रदेश को प्रगति पथ पर ले जाने का काम किया था। हमने ऐसा काम करने की कोशिश की हमारे प्रदेश में निवेश आए। आज आप नागपुर से जुड़े हुए हैं, आपको पता है कि निवेशक नागपुर की ओर तो जाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश क्यों नहीं आते हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है कि उन्हें मध्य प्रदेश पर विश्वास नहीं है। आपको बता देना चाहता हूं कि निवेश केवल विश्वास से आता है। मध्य प्रदेश की छवि सुधरे और निवेशकों को मध्य प्रदेश पर विश्वास हो ऐसा प्रयास हमारा 15 महीने की सरकार में हमने किया था।
कमलनाथ ने कहा कि हमारी सोच थी कि यहां निवेश आएगा तो हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा, आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी और जीवन में खुशहाली आएगी। हमारी सरकार को सौदे से गिराया गया था, मैं सौदा करके कुर्सी पर नहीं बैठना चाहता था इसलिए सरकार गई। मैंने अपने विधायकों से कहा था कि मैं सौदा नहीं करूंगा जबकि मैं मुख्यमंत्री था, मैं शिवराज सिंह चौहान से ज्यादा पैसा दे सकता था, लेकिन मैंने पैसा देकर सरकार बनाए रखना उचित नहीं समझा। मैंने तय कर लिया था की कुर्सी जाती है तो जाए लेकिन मैं सौदे से सरकार नहीं चलाऊंगा।
कमलनाथ ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि 17 नवंबर को आप जो बटन दबाएंगे, वह बटन केवल कांग्रेस के प्रत्याशी का बटन नहीं होगा, वह बटन प्रदेश के भविष्य का बटन होगा। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आप प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रख लीजिएगा और इस बार केवल सच्चाई का साथ दीजिएगा।

22 October, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -