Hindi News Portal
राजनीति

गोविंदपुरा ही नही अपितु पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है जनता का आशीर्वाद मिल रहा है – कृष्णा गौर

भोपाल 27 अक्टूबर ; गोविंदपुरा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने आज वार्ड 64, आनंद नगर मंडल में सघन जनमिलन कर रहवासियों से भेंट कर आगामी 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान कृष्णा गौर ने ग्वाला बाबा जी मंदिर में दर्शन के उपरांत कंफर्ट हेरिटेज, कंफर्ट पार्क, पठार माता मंदिर, कल्पना नगर, मानक विहार आदि स्थानों पर जनमिलन किया और क्षेत्रवासियों से उनकी समस्याओं से अवगत हुई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सभी की मूलभूत समस्याओं और दुविधाओं का निराकरण करना तथा गोविंदपुरा के समुचित विकास के लिए वो प्रतिबद्ध हैं। लगातार जनसंपर्क के दौरान कृष्णा गौर के आगमन से स्थानीय नागरिकों में एक नया उत्साह देखने को मिला और सभी ने अपना पूर्ण समर्थन एवं आशीर्वाद देते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजय के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर चुनाव प्रचार के दौरान भी लगातार मैदान में पसीना बहा रहीं हैं। सुबह से लेकर देर रात तक अलग-अलग समाज एवं सामाजिक प्रमुखों के साथ बैठकें मोहल्ला विकास समितियों एवं प्रमुख धार्मिक पंडालों में लगातार स्थानीय लोगो से संपर्क एवं चर्चा का दौर जारी है। अपने प्रचार अभियान के दौरान वह सभी के बीच जाकर अपने कार्यकाल की चर्चा कर रहीं हैं।शुक्रवार को गोविंदपुरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के द्वारा वार्ड 64, आनंद नगर मंडल के ग्वाला बाबा जी मंदिर में ईश आराधना उपरांत ग्वाला बाबा जी के बाहर, कंफर्ट हेरिटेज, कंफर्ट पार्क, पठार माता मंदिर, कल्पना नगर, मानक विहार, आलम नगर, मानक विहार मोड़, शनि मंदिर मोड, न्यू अशोक विहार, रानी पद्मावती पार्क, प्रेस कॉलोनी, मिल्खा सिंह पार्क, गुप्ता कॉलोनी, सोनागिरी सेक्टर, शिव मंदिर सरकारी स्कूल के पीछे, माता मंदिर सोनागिरी ए सेक्टर, सेंट पॉल स्कूल गेट, हरा भरा पार्क सोनागिरी बी सेक्टर, हनुमान मंदिर राजीव नगर, इच्छापूर्ण महादेव मंदिर समापन, भेल नगर, भेल नगर मंदिर, आजाद नगर, लेक सिटी स्कूल, जनकपुरी, राज सम्राट मंदिर, अभिनव होम्स एम पहुँचकर जनमिलन किया

27 October, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।