Hindi News Portal
राजनीति

क्या सिन्धिया और शर्मा के कारण गुना और विदिशा सीट का पेच फसा था

भोपाल,30 अक्टूबर : आखिर 19 दिन पहले भाजपा ने विधानसभा चुनाव की बची हुई दो सीटों गुना और विदिशा के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर ही दी । भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इन दोनों सीटों पर सिफारिशों को नकारते हुए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। विदिशा से पिछला चुनाव 14500 वोट से हारे मुकेश टंडन को एक बार फिर मौका दिया गया है। गुना में रिटायर्ड शिक्षक पन्नालाल शाक्य को भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। 1990 से 2018 तक भाजपा गुना में सिर्फ दो बार हारी है। यहां से चार बार से गोपीलाल जाटव विधायक थे, लेकिन पार्टी उनसे नाराज थी। 15 महीने की कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनकी नजदीकियां और राष्ट्रपति चुनाव में क्रास वोटिंग को लेकर उनका टिकट कटना तय था। भाजपा में आने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी यहां से अपने समर्थक नीरज निगम को टिकट दिलवाना चाहते थे। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे थे। यहां से पन्नालाल शाक्य के अलावा वीरेन्द्र अहिरवार का भी नाम था। सूत्र बताते हैं कि सिंधिया के दबाव में भाजपा ने इस सीट को होल्ड पर कर लिया था।

30 October, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।