Hindi News Portal
देश

पीएम मोदी उदयपुर मै पहली जनसभा से समूचे मेवाड़ को साधेंगे

उदयपुर ,08 नवंबर प्रदेश में सत्ता का द्वार खोलने के लिए मेवाड़ अंचल में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर से हुंकार भरेंगे। राज्य में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली जनसभा होगी, जिसमें समूचे मेवाड़ को साधने का प्रयास किया जाएगा। इस सभा में उदयपुर जिले की आठों विधानसभाओं के पार्टी प्रत्याशियों को भी मंच मिलेगा।
पार्टी नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। दिन भर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं जनता को न्यौता देकर इस सभा में आमंत्रित किया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर यह प्रधानमंत्री की पहली सभा होगी, जो उदयपुर शहर के बलीचा स्थित नई कृषि उपज मंडी के मैदान में आयेाजित होने जा रही है।
सुबह 6 से अगले 24 घंटे तक कड़ी पाबंदियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गाइड लाइन तय की गई है। गुरुवार सुबह 6 बजे से लेकर अगले 24 घंटे तक पाबंदियां लागू रहेंगी। जिसमें जिले को नो फ्लाइ जोन भी शामिल है। इस दौरान उदयपुर जिले के संपूर्ण राजस्व क्षेत्र में किसी प्रकार के यूएवी, ड्रोन, गुब्बारे आदि को उड़ाने की अनुमति नहीं रहेगी।
जिले के आठों पार्टी प्रत्याशियों को मिलेगा मंच
भाजपा सूत्रों ने बताया कि जिले की सभी आठों विधानसभाओं के पार्टी प्रत्याशियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर जगह मिलेगा। इधर, पार्टी नेताओं ने बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। पार्टी का दावा है कि प्रधानमंत्री की गुरुवार को होने वाली सभा अब तक मेवाड़ में हुई सभाओं में सबसे बड़ी होगी। इसमें जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ता ही नही, बल्कि आम जनता भी भाग लेगी। गौरतलब है कि पीएम की सभा में उदयपुर के अलावा राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर जिलों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

08 November, 2023

पुंछ में आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू
शनिवार शाम आतंकियों ने वायुसेना के दो वाहनों के काफिले पर हमला कर दिया था
नूपुर शर्मा से टी राजा सिंह तक, हिंदूवादी नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाला मौलाना गिरफ्तार
आरोपी मौलवी है और मदरसे में पढ़ाता है
कानपुर में पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था कर रोड शो की शुरुआत की
इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी भी मौजूद हैं।
चुनाव की बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान अंतिम चरण से पहले CAA के तहत जारी होगी पहली नागरिकता
शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा
झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए जनता हमें आशीर्वाद दे - पीएम मोदी
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की जीत के लिए वोट मांगे।