Hindi News Portal
राजनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा राज्य के लोगों ने कांग्रेस सरकार की विदाई सुनिश्चित कर दी है

राजस्थानन विधानसभा चुनाव में प्रचार के दो दिन शेष रह गये हैं और सभी पार्टियों के वरिष्ठा नेता प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डूंगरपुर जिले के सागवाडा में चुनावी सभा को संबोधित किया। राज्ये में कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाुचार तथा पेपर लीक जैसे मुद्दों पर निशाना साधते हुए उन्हों ने कहा कि पेपर लीक माफिया ने राज्या के युवाओं का भविष्य बरबाद कर दिया है। लाल डायरी का जिक्र करते हुए उन्होंचने कहा कि इस डायरी के पन्नोंद में काले सच की गोपनीयता छिपी हुई है। उन्होंथने कहा कि मोदी की गांरटी कांग्रेस के सभी झूठे वादों पर भारी पडेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस दशकों के अपने शासन में जिन कार्यों के बारे में सोच भी नहीं सकती थी उन्हेंस मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षेां में हासिल किया है। किसी ने भी यह कल्प्ना नहीं कि थी कि देश के अस्सी् करोड लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा। मोदी ने विश्वािस व्येक्त‍ किया कि राज्यफ के लोगों ने कांग्रेस सरकार की विदाई सुनिश्चित कर दी है और भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केन्द्रीरय गृह मंत्री अमित शाह ने जैतारण में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंधने कहा कि भाजपा ने हमेशा देश की संस्कृ ति का सम्माैन किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यकनाथ ने जोधपुर में भाजपा उम्मीतदवार के लिए प्रचार करते हुए राज्यी में कानून व्यमवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया दूसरी ओर कांग्रेस नेता सुश्री प्रियंका गांधी भी जनसभा को संबोधित करने के लिए चुरू में है।
उधर, तेलंगाना में राज्यस की सभी एक सौ उन्नीनस विधानसभा सीटों पर कल से घर से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई। यह सुविधा 27 नवम्बिर तक जारी रहेगी। राज्यक के 28 हजार 57 लोगों ने घर से मतदान की सुविधा का विकल्प चुना है। तेलंगाना में 30 नवम्बसर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसम्बैर को की जाएगी।

22 November, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।