Hindi News Portal
राजनीति

नीतीश कुमार बने ललन सिंह की जगह जनता दल यूनाइटेड चीफ

नईदिल्ली,29 दिसंबर ; नईदिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पार्टी चीफ की कमान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथ में ले ली. इसको लेकर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि इससे कुछ बदलने वाला नहीं है. वहीं नीतीश कुमार के करीबियों में कभी शामिल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कटाक्ष किया.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुए फैसले का राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में अनुमोदन किया गया. इसके तहत मीटिंग में ललन कुमार के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया. ऐसे में अब जेडीयू के चीफ नीतीश कुमार होंगे.
त्यागी ने बताया कि बैठक में चार राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए हैं. उन्होंने कहा, जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में प्रचार प्रसार किया जाएगा इंडिया गठबंधन का भी ये एजेंडा होगा. नीतीश कुमार जनवरी महीने में जनजागरण के लिए निकलेंगे. इसकी शुरुआत झारखंड से होगी. इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल पर और अन्य फैसलों पर नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है. संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों का निलंबन शर्मनाक है.
केसी त्यागी ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड है. एनडीए में जाने के कयास मत लगाइए. राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है. नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक हैं और इंडिया गठबंधन के विचारों के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं किया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू के बीच कोई विवाद नहीं है. बिहार इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे के मामले पर मॉडल बनेगा. वहीं ललन सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि जो एजेंडा चला जा रहा था वह पूरी तरह गलत है, किसी तरह बीजेपी या एनडीए के साथ नहीं जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे.
ललन सिंह ने कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्ष पद छोड़ते हुए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा और कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पार्टी को उनके नेतृत्व की आवश्यकता होगी, जबकि वह खुद अपना चुनाव लडऩे में व्यस्त होंगे. ललन सिंह मुंगेर सीट से लोकसभा सांसद हैं.
सूत्रों के हवाले से कहा कि जेडीयू के कई नेताओं का मानना था कि नीतीश कुमार को 2024 में लोकसभा चुनावों से पहले इस महत्वपूर्ण समय में संगठन की कमान संभालनी चाहिए. इसके अलावा सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ हाल में हुई बातचीत में पार्टी के कई नेताओं ने ललन सिंह के नेतृत्व की आलोचना की थी.
इस बदलाव पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब कुछ नहीं होने वाला. उन्होंने कहा, हमने तो पहले कहा था. जेडीयू के एनडीए से रिश्ता तोडऩे के बाद मैंने कहा था कि पार्टी बचने वाली नहीं है. धीरे-धीरे मेरी बोली हुई बात सच हो रही है. कुछ दिन पहले से ही चल रहा था कि ललन सिंह जेडीयू के नेता कम और आरजेडी के नेता के रूप में ज्यादा काम कर रहे हैं.
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, ललन सिंह का इस्तीफा दो महीने पहले की बात है. ललन सिंह और विजेंद्र यादव तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का प्रस्ताव लेकर गए थे. इसके लेकर नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की थी. मुझे जब सीएम पद से हटाया गया तो मैंने कहा था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना सबसे बड़ी गलती होगी. शायद ये ही बात नीतीश कुमार के मन में थी.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जेडीयू में बदलाव से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला. नीतीश कुमार को ख्बाब दिखाया गया कि वो इंडिया गठबंधन के संयोजक या पीएम पद के चेहरा होंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. हम बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा, जिस तरीके से बिहार में महागठबंधन सरकार चला रही है उससे बीजेपी बौखला गई है. जब बिहार में महागठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था तो बीजेपी को बुरी तरह से हरा दिया था. ऐसे में हमारे गठबंधन से बीजेपी के हाथ पांव फूलने लगे हैं.

29 December, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।