Hindi News Portal
राजनीति

कांग्रेस के जबलपुर महापौर, डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सिंगरौली सहित जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

भोपाल, 7 फरवरी; भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को कांग्रेस के जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नूा, डिण्डौरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू जितेन्द्र ब्यौहार, डिंडौरी के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन की मंत्री संपतिया उईके के समक्ष नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा का परिवार बड़ा हो रहा है और पार्टी में शामिल होने के लिए वेटिंग चल रही है। आज जिन्होंने पार्टी की सदस्यता ली वह कांग्रेस से परेशान हो चुके थे, क्योंकि कांग्रेस में परिवार आगे बढ़ता है और भाजपा में सामूहिक नेतृत्व के कारण मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को भी सम्मान मिलता है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के विजन में शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्रों का विकास करना चाहते हैं। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी में सभी को सम्मान के साथ काम करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज भाजपा का देश हित के लिए जीतना जरूरी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि महाकौशल कांग्रेस मुक्त हो रहा है और अब कांग्रेस के मन में भी मोदी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आज जबलपुर से लेकर डिंडौरी तक के नेताओं ने पार्टी का दामन थामा हैं। मैं सभी का पार्टी में स्वागत कर आश्वासन देता हूं कि सभी को पार्टी में सम्मान के साथ काम करने का अवसर मिलेगा,ताकि महाकौशल का विकास तेज रफ्तार से हो सके। शर्मा ने कहा कि इस बार मिलकर प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत प्राप्त कर देश भर में इतिहास बनाकर प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे।
नव सदस्य जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने कहा कि कांग्रेस ने जिस दिन भगवान राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में जाने का प्रस्ताव ठुकराया उस दिन से आहत हुआ। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि विकास की नीतियों और डबल इंजन की सरकार के साथ मिलकर जबलपुर को महानगर के तौर पर विकसित करूंगा।
ये जनप्रतिनिधि भी पार्टी में हुए शामिल
इस मौके पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू , डिण्डौरी जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू जितेन्द्र ब्यौहार, डिंडौरी के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, डिंडौरी जिला पंचायत सदस्य हीरा रूदेश परस्ते, जबलपुर नगर निगम पार्षद डिंपल रिकूं डांग, डिंडौरी नगर परिषद पार्षद रजनीश राय, रितेश जैन, राजेश पाराशर, रूपाली जैन, डिंडौरी जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा धुर्वे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष करंजिया गीता पट्टा, जनपद पंचायत सदस्य मीना हिरौंदे, जनपद पंचायत कंरजिया जनपद सदस्य शिवकुमारी नेताम, अमरपुर जनपद पंचायत सदस्य मालती तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य गोकुल सिंह वाटिया, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रोशन पन्द्राम, करंजिया ब्लॉक प्रभारी मनोज श्रीवास, समनापुर ब्लॉक प्रभारी संजय अहिरवार, कांग्रेस के सदस्य इशु गवले, समाजसेवी डॉ. जितेन्द्र ब्यौहार, जयकुमार हिरौदे, सुखसेन नेताम शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, सह मीडिया प्रभारी श्री जुगलकिशोर शर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

07 February, 2024

स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।