Hindi News Portal
राजनीति

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष ने भाजपा का दामन थामा

भोपाल, 12 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं वरिष्ठ नेता व विधायक भूपेन्द्र सिंह के समक्ष विदिशा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक श्री दिनेश अहिरवार, छतरपुर के पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कैलाश द्विवेदी, गौरिहार जनपद अध्यक्ष तुलसी अनुरागी, आशीष द्विवेदी एवं अनिल दीक्षित सहित आधा दर्जन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति, भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है : विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सदस्यता दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, कांग्रेस में भगदड की स्थिति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस ने नेताओ ने पार्टी का दामन थामा है। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी कांग्रेस नेताओं को बधाई देकर उनका स्वागत करता हॅू। इस बार मिलकर प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत प्राप्त कर देश भर में इतिहास बनाकर प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे।
राम मंदिर जाने का प्रस्ताव ठुकराने से आहत हुआ : राकेश कटारे
राकेश कटारे ने कहा कि कांग्रेस ने जिस दिन भगवान राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में जाने का प्रस्ताव ठुकराया उस दिन से आहत हुआ। मैंने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश जादौन उपस्थित रहे।

13 February, 2024

राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।