Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा मैं कमलनाथ ने कहा विदा होने के लिए तैयार हु

छिंदवाड़ा 28 फरवरी ; प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा- आपने मुझे इतने साल प्यार और विश्वास दिया। कमलनाथ को आप विदा करना चाहते हैं। यह तो आपकी मर्जी है। मैं विदा होने के लिए तैयार हूं। मैं अपने आप को थोपना नहीं चाहता। ये तो आपकी मन-मंशा की बात है। कमलनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
कमलनाथ ने कहा- भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत और आक्रमक प्रचार कर रही है। लेकिन डरिएगा मत, ये इनका दिखावा होता है। आम जनता को आप समझाना। किसी का इंतजार मत करिएगा कि इसने मुझे बोला नहीं काम करने का। ये तो आपको खुद करना है। छह हफ्ते की तो बात है। कमलनाथ ने कहा- खुद भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आपको काम करना है। मुझे आप सब पर पूरा विश्वास है। आपने यह नींव बना के रखी है। इन बच्चों ने तो बनी बनाई नींव देखी, लेकिन यहां पर जो बुजुर्ग बैठे हैं उन्होंने नींव बनाई है। इस नींव को और मजबूत करें।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा के हरई भी पहुंचे। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा- क्या भाजपा के पास राम मंदिर का पट्टा है? यह मंदिर सबका है, यह मंदिर जनता के पैसे से बना है। मैंने तो 14 साल पहले ही सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया था। हम राम को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं।

28 February, 2024

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -