Hindi News Portal
राजनीति

उमा भारती ने लोकसभा चुनाव लडऩे से इनकार किया

भोपाल,08 मार्च ; मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं उमा भारती ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लडऩे जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद पार्टी से इसके लिए गुजारिश की थी। भारती ने कहा कि वह खुद को गंगा सफाई के लिए झोंकने जा रही हैं और इसलिए चुनाव नहीं लडऩे का फैसला किया है। उमा भारती 2019 में भी चुनाव नहीं लड़ी थीं, लेकिन उन्होंने इस बार मैदान में उतरने की घोषणा कर दी थी। उमा भारती ने गत दिवस प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अपनी बात विस्तार से रखते हुए कहा कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही उन्होंने संबगठन क सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को बता दिया था। उमा के नाम नहीं लेते हुए कहा कि वह भाजपा के नहीं हैं, लेकिन सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं। उमा ने कहा, यदि मैं अभी चुनाव लड़ी तो संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारियों का निर्वहन और उसके साथ गंगा के काम का मेल नहीं हो पाएगा। मुझे दो साल के लिए पूरी स्वतंत्रता चाहिए।

09 March, 2024

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।