Hindi News Portal
राजनीति

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राहुल गांधी वायनाड शशि थरूर तिरूवनंतपुरम सहित 39 उम्मीेदवारों की पहली सूची जारी कर दी है

नई दिल्ली : 08 मार्च : कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 39 उम्मीेदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की अपनी वर्तमान लोकसभा सीट वायनाड से, शशि थरूर तिरूवनंतपुरम से और के सी वेणुगोपाल अलपुझा से चुनाव लड़ेंगे।
छत्तीसगढ में पूर्व मुख्य,मंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव और ज्योगत्सकना महंत कोरबा सीट से पार्टी उम्मीयदवार होंगे। मेघालय में शिलांग लोकसभा सीट से विन्सेंीट एच पाला चुनाव मैदान में होंगे। पार्टी ने छत्तीसगढ की छह, कर्नाटक की सात, केरल की सोलह, तेलंगाना की चार, मेघालय की 2 और नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा तथा लक्षद्वीप की एक-एक सीट से उम्मीहदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। उम्मी्दवारों के नामों को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अंतिम रुप दिया।

09 March, 2024

स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।