Hindi News Portal
राजनीति

छिंदवाड़ा में ’बूथ विजय अभियान में लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित किया

छिंदवाड़ा, 27 मार्च ; भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हम सभी कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 370 से अधिक नए वोट बढाते हुए 400 सीटों के जीतने का लक्ष्य दिया है। कार्यकर्ताओं को बूथ पर लाभार्थियों से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की राम-राम पहुंचा कर 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करना है। हमारा सबसे सशक्त जीत का आधार बूथ हैं और उसी को मजबूत करते हुए हमें जीत की इबारत लिखना है। यह बात लोकसभा प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने बुधवार को बूथ विजय अभियान के अंतर्गत छिन्दवाड़ा के समर्थ रामदास वार्ड नंबर 38 चंद्रप्रभा लॉन पाटाढाना में बूथ बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार भी उपस्थित रहीं।
डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षा में जनहितैषी योजनाओं से सरकार पर जनता का विश्वास बढ़ा है और सरकार के पक्ष में देश में ऐतिहासिक वातावरण हैं। बस इस विश्वास को पोलिंग बूथ तक ले जाकर मत के रूप में परिवर्तित करवाना ही हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है। हमें क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर घर-घर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की राम-राम’ पहुंचानी है। कार्यकर्ताओं को केंद्र की मोदी सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है। भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
बूथ क्रमांक 36 में किया दीवार लेखन
डॉ. महेंद्र सिंह ने छिंदवाडा के बूथ क्रमांक 36 पहुंचकर दीवार लेखन कर बूथ में निवासरत हितग्राहियों से भेंट की। बूथ विजय अभियान के अंतर्गत नगर निगम वार्ड क्रमांक 38 पहुंचकर उन्होंने वार्डवासियों से योजनाओं से मिलने वाले लाभ पर चर्चा की। इस दौरान हितग्राही महिलाओं ने प्रदेश प्रभारी को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, सह प्रभारी संतोष पारिख, जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, प्रदेश प्रवक्ता समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

27 March, 2024

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।