Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लक्ष्य है : वीडी शर्मा

भोपाल, 07अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2014 से महिलाओं को सशक्त बनाने और गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। आजादी के बाद देश में कई सरकारें आईं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं को जितना मान-सम्मान मिला उतना पहले कभी नहीं मिला। प्रधानमंत्री जी ने ‘‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’’ के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग का कल्याण किया है। पहले महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती थीं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता था। 75 सालों में महिलाओं के इस दर्द को किसी ने नहीं समझा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से हर घर में गैस पहुंचाने का काम करके धुएं से छुटकारा दिलाया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी जिले के बिलहरी में महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। शर्मा ने कार्यकर्ता बैठक एवं लाभार्थी संपर्क कर आमजन को पत्रक भी बांटे। महिला सम्मेलन की खासियत यह रही कि मंच संचालन से लेकर संपूर्ण आयोजन महिलाओं के हाथों में रहा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे महिलाओं को सशक्त, सक्षम और सामर्थ्यवान बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने माता-बहनों को इज्जत और सम्मान देने के लिए शौचालयों का निर्माण कराया, ताकि समाज में महिलाएं सम्मान के साथ जी सके। पहले बेटियों को जन्म के बाद मार दिया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’’ चलाया। प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों को पैदा होते ही लखपति बनाने का काम किया। वहीं, लाडली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में सीधे 1250 रुपए पहुंच रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में पैसा सीधे लाभार्थी तक नहीं पहुंचता था, बीच में दलाल खा जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में कोई बिचौलिया नहीं होता।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता की उस भावना को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लागू करके रहने के लिए पक्के मकान की व्यवस्था की। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी गरीबों के कल्याण के साथ-साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की महिला शक्ति का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर अपार आशीर्वाद है। इस महिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में मुस्लिम बहनें मौजूद हैं। हमारी पार्टी के बारे में भ्रामक प्रचार किया जाता है कि हम मुस्लिम विरोधी हैं, लेकिन चाहे केंद्र सरकार की योजनाएं हो या फिर राज्य सरकार की सभी वर्गों को बराबर लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्रिपल तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि आज किसी गरीब परिवार का सदस्य बीमार हो जाए तो उसे इलाज के लिए किसी से पैसा मांगने की जरुरत नहीं पड़ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने का अधिकार दिया है। जिसका लाभ बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोग उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद खजुराहो के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक साल में कटनी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा और सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनाकर हमें उनके हाथों को मजबूत करना है।
महिला सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी मातृशक्तियों के हाथ में रही। इस दौरान मंच संचालन से लेकर आभार एवं वक्ता से लेकर स्वागत सत्कार की जिम्मेदारी महिलाओं ने संभाली। यही भारतीय जनता पार्टी है जो महिलाओं को हर क्षेत्र में समान दर्जा दिलाती है। साथ ही समय-समय पर उन्हें उचित मंच उपलब्ध कराकर महिलाओं का मान बढ़ाती है।
इस दौरान मंच पर जिला अध्यक्ष दीपक टंडन, विधायक प्रणय पाण्डेय, पूर्व विधायक अलका जैन, सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

07 April, 2024

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -