Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

गाँधी जी के विचारों के साथ उनके सिद्धांतों पर चलें - कमल नाथ

भोपाल : सोमवार, छिंदवाड़ा में 99 वर्ष पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा असहयोग आंदोलन के सिलसिले में की गई ऐतिहासिक यात्रा के उपलक्ष्य में 25 हजार स्कूली बच्चों ने उनका प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' गाकर एक नया इतिहास रचा। गाँधी प्रवास शताब्दी समारोह में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गाँधी जी का यह भजन गायन कर बच्चों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साउथ एशिया हेड श्री आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री कमल नाथ को इस रिकॉर्ड का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

बांटने नहीं, जोड़ने की संस्कृति अपनायें बच्चे

मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि भारत की विभिन्नता में एकता की ताकत के साथ अगर हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्य सुरक्षित नहीं होंगे, तो भारत का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। मुख्यमंत्री ने बच्चों को सावधानकारते हुए कहा कि वे बाँटने की नहीं जोड़ने की संस्कृति को अपनाएं। सच्चाई का साथ दें और उसे पहचानें। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें गाँधी जी के विचारों को अपनाना होगा। गाँधी जी के सिद्धांतों पर चलकर अपने देश की एकता और अखण्डता को मजबूत बनाना होगा।

विश्व स्वीकारता है भारत की महानता

गाँधी जी की छिंदवाड़ा यात्रा के 99 वर्ष पूरे होने पर आयोजित शताब्दी प्रवास समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को आजादी के साथ एक ऐसा देश विरासत में मिला है, जिसकी विविध संस्कृति, धर्म, भाषा और पहनावा, रहन-सहन अलग होने के बावजूद भी एक गुलदस्ते के रूप में पूरी दुनिया को खुशबु देता है। उन्होंने कहा कि हमारी इस विशेषता को पूरा विश्व आश्चर्य से देखता है। भारत की महानता को विश्व इसलिए स्वीकार करता है क्योंकि इतनी विभिन्नताओं के बाद भी हम सभी लोग एक झण्डे के नीचे एकजुटता के साथ खड़े है।

मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि उनकी शिक्षा सिर्फ स्कूल और कॉलेज तक ही सीमित है लेकिन ज्ञान उन्हें जीवन भर प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही ज्ञान उन्हें सशक्त और समर्थ बनाएगा और उनका तथा देश का भविष्य सुरक्षित रखेगा।


उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचार हमारे अंदर राष्ट्र भक्ति का भाव जाग्रत करते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि युवाओं को महात्मा गाँधी के विचारों से अवगत कराने के लिए सभी स्कूलों में गाँधी दर्शन की पुस्तकें उपलब्ध करायी
गयी हैं।
मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा छोटे-छोटे बच्चों और युवाओं तक गाँधी जी के विचारों को पहुँचाने के प्रयासों की सराहना की
सांसद श्री नकुल नाथ ने कहा कि गाँधी जी के छिंदवाड़ा प्रवास के 99 वर्ष पूर्व होने पर आयोजित यह समारोह ऐतिहासिक है।
गाँधी जी के प्रिय भजन का बना विश्व रिकॉर्ड
समारोह में मुख्यमंत्री कमल नाथ, मंच पर उपस्थित मंत्रीगण, सांसद नकुल नाथ सहित 25 हजार बच्चों ने महात्मा गाँधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' का एक साथ गायन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गाँधी जी के जीवन पर केन्द्रित विभिन्न शालाओं में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शामिल 40 उत्कृष्ट बच्चों को शाल और प्रशस्ति-पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने महात्मा गाँधी की जीवन-यात्रा एवं छिंदवाड़ा प्रवास से संबंधित छाया-चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचार हमारे अंदर राष्ट्र भक्ति का भाव जाग्रत करते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिले के विधायक, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।

 

06 January, 2020

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -