Hindi News Portal
भोपाल

मुख्यमंत्री चौहान ने नगर निगम भोपाल के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया



भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 29 दिसम्बर शहर मै सुबह 12 बजे से 3 बजे के बीच नगर निगम भोपाल के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया । मुख्य्मंत्री ने पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित स्मार्ट रोड, स्मार्ट पार्क, जाटखेड़ी स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिये ट्रांसफर स्टेशन, शिरिन नदी स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और आर्च ब्रिज का लोकार्पणकिया । इस दौरान प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष विष्णुदत्त शर्मा और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे ।

स्मार्ट रोड की लागत 43 करोड़, स्मार्ट पार्क की 7 करोड़, स्टील आर्च ब्रिज की लागत 39 करोड़ 80 लाख है। स्मार्ट रोड पॉलीटेक्निक चौराहे से भारत माता चौराहे तक बनाई गई है। इसकी चौड़ाई 30 मीटर है। इसमें ढाई मीटर चौड़ा साईकिल ट्रेक भी बनाया गया है। सड़क के दोनों तरफ दो मीटर चौड़ा ड्रेन कम डक्ट का निर्माण भी किया गया है। स्मार्ट रोड के पास ही श्यामला हिल्स में 11 एकड़ बंजर पहाड़ी में स्मार्ट पार्क बनाया गया है। आर्च ब्रिज गिन्नौरी को कमलापति विर्सजन घाट होते हुए बीआरटीएस कॉरीडोर को जोड़ेगा। इसकी एप्रोच रोड सहित कुल लंबाई लगभग 534 मीटर और चौड़ाई 10.76 मीटर है। पैदल यात्रियों के लिये 2 मीटर चौड़ा फुटपाथ भी बनाया गया है। जाटखेड़ी में आधुनिक ट्रांसफर स्टेशन में ठोस अपशिष्ट निष्पादन के लिये 3 आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। ट्रांसफर स्टेशन बन जाने से वार्ड क्रमांक 52, 53, 54, 55, 56, 57, 60, 61, 84 और 85 के रहवासी लाभान्वित होंगे।

प्रदेश अध्य्क्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शहर वासियोंको और इससे जुड़े सभी को दी

30 December, 2020

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे