Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

इंदौर में स्मार्ट मीटर के संकेत से 5लाख की बिजली चोरी पकड़ी गयी

भोपाल : गुरूवार, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर वृत्त के दल ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख की बिजली चोरी पकड़ी है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इंदौर शहर वृत्त की इस कार्रवाई की प्रशंसा कर दल को बधाई दी है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया है कि शहर वृत्त को स्मार्ट मीटर सेल से टाटपट्टी बाखल में बिजली चोरी व गड़बड़ी के संकेत मिले थे। इसी आधार पर राजमोहल्ला जोन की टीम बनाकर गुरुवार दोपहर कार्रवाई की गई। पांच सदस्य़ीय दल ने टाटपट्टी बाखल के उपभोक्ता मो. आजम के यहां छापा मारा। इस उपभोक्ता ने स्मार्ट मीटर में छेड़छाड़ कर सीधे बिजली उपयोग की व्यवस्था कर रखी थी। इस कारण उपभोक्ता के पूर्व मंजूर सात किलो वाट लोड की बजाए मात्र दो से तीन किलो वाट लोड के ही बिल आ रहे थे। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि दल ने जब छापा मारा एवं परिसर में बिजली उपयोग की विस्तृत जांच की तो चार एसी, दो गीजर समेत 13 प्रकार के कुल 40 उपकरण उपयोग में पाए गए। इनका कुल लोड 28 किलो वाट पाया गया। इसी आधार पर बिजली चोरी एवं दंड राशि की गणना की गई है। यह लगभग पाँच लाख रूपए है। बिजली कंपनी ने कहा है कि बिजली चोरी पकड़ में आने पर मौजूदा लोड के आधार पर वर्षभर की राशि, दोगुना दंड एवं मीटर खराब होने पर पूरी कीमत भी वसूली जाती है।

 

 

18 February, 2021

हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे-राहुल गांधी
मोदी ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया,
मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन
रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा।
ग्वालियर की धरती जनसंघ के जमाने से प्यार देती रही है, यह वीरों की धरती है ; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए
लाड़ली बहना योजना लाने का श्रेय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है ; शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने गुना लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस की रानी और शहजादे भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं ये इस लायक नहीं कि उसके बारे में कुछ बोला जाए - उमा भारती
मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए हर मतदाता भाजपा को वोट दें - सिंधिया