Hindi News Portal
राजनीति

दीनदयाल जी के मार्ग पर चलकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनायें कार्यकर्ता : विष्णुदत्त शर्मा

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर छिंदवाड़ा जिले सौसर में बूथ 163 पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पं. दीनदयाल जी के चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजली अपित की। कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम को सुना। पं. दीनदयाल जी का स्मरण करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम एकात्म मानव के प्रणेता पं. दीनदयाल जी के बताये मार्ग पर चलकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाये और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचांने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने और उसे विचारधारा देने में सबसे बड़ा योगदान पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का ही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के मार्ग पर चलकर ही आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और कई राज्यों मे प्रदेश सरकार गरीब, असहाय और वंचितों के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली हैं, कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। भाजपा ही एकमात्र ऐसा संगठन है, जिसमे छोटे से छोटे कार्यकर्ता को उचित स्थान प्राप्त होता है। मैं स्वयं इसका सटीक उदाहरण हॅू कि किसान का बेटा आज प्रदेश अध्यक्ष है। कार्यकर्ता अपने आप को तैयार करे ताकि संगठन के उच्च पदों पर आसीन होकर राष्ट्र सेवा कर सके।
बूथ पर सुना कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम, किया पौधारोपण
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा के पितृपुरूष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर सौसर में बूथ क्रमांक 163 पर कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया, जिसके बाद उन्होनें प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उद्बोधन में श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानवदर्शन व अंत्योदय के विचार देशवासियों से साझा किये। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गरीबकल्याण की योजनाओं के माध्यम से अंत्योदय के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। साथ ही प्रधानमंत्री जी के चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर किये जाने का निर्णय अभिनंदनीय है। यह निर्णय शहीद भगत सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रधानमंत्री जी ने हाल ही में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों के नाम के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे। उनकी यह सहजता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प हमारे लिए प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू, जिला प्रभारी संतोष पारिख, नरेश दिवाकर, श्री नाना मोहोड़, श्री शेषराव यादव, श्री दौलतसिंह ठाकुर, परमजीत सिंग विज, राहुल मोहोड़, जिला मीडिया प्रभारी संदीपसिंह चौहान, बूथ अध्यक्ष विनोद जुनघरे सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

26 September, 2022

स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।