Hindi News Portal
राजनीति

मोदी जी के लोकल फॉर वोकल मंत्र से आत्मनिर्भर हो रहा देश : शर्मा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत गुरूवार को भोपाल में स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय एवं प्रदर्शन हेतु आयोजित सोनचिरैया मेले का भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं पार्टी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती विजया रहाटकर ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने मेले में स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कोविड संकटकाल में जब सारा विश्व आर्थिक तंगी से प्रभावित हुआ तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ’चुनौती को अवसर में बदलने’ का मंत्र देशवासियों को दिया। प्रधानमंत्री जी के ‘लोकल फॉर वोकल’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए आज हमारा भारत तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने नागरिकों से आगामी पर्वों के अवसर पर छोटे कामगारों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों को ही खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से स्थानीय कामगार आत्मनिर्भर होने के साथ ही और अधिक सशक्त भी होंगे।
कार्यक्रम में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह जादौन, पंकज जोशी, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, महापौर श्रीमती मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पार्टी के जिला प्रभारी महेन्द्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

29 September, 2022

राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।