Hindi News Portal
राजनीति

नामांकन पत्र भरने के बाद खडग़े बोले : बचपन से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हूं

नई दिल्ली ,30 सितंबर ; कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए कांग्रेस वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खडग़े ने नामांकन पत्र भरा। खडग़े ने सभी का शुक्रिया किया और इस बात का भी जिक्र किया कि, मैं जो लड़ाई हमेशा लड़ते हुए आया हूं और हमेशा लडऩा चाहता हूँ। कांग्रेस की विचारधारा के साथ मैं बचपन से जुड़ा हूं, 8 वीं कक्षा में पोस्टर्स चिपकाया करता था।
नामांकन पत्र भरने के बाद खडग़े कांग्रेस मुख्यालय से सीधे राजघाट पहुंचेंगे। कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप मल्लिकार्जुन खडग़े का नाम बिल्कुल साफ हो चुका है, हालांकि 17 अक्टूबर को इसका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
मीडिया से बात करने के दौरान खडग़े ने कहा, आज मैंने कांग्रेस की ओर से अपना नामांकन पत्र पेश किया है और मुझे सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, डेलीगेट्स और स्टेट लीडर्स का प्रोत्साहन मिला है। नॉमिनेशन भरने समय सभी खुद यहां थे, इसलिए सभी का धन्यवाद। मेरे लिए सभी डेलीगेट्स लीडर्स कार्यकर्ता कांग्रेस के सभी नेता, जिन्होंने प्रोत्साहित किया, और चुनाव लडऩे के लिए साथ मिला, उनके लिए आभारी हूं। अब चुनाव है, 17 तारीख को देखा जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने अपने बचपन को याद करते हुए कहा, मैं जो लड़ाई हमेशा लड़ते हुए आया हूं और हमेशा लडऩा चाहता हूं। कांग्रेस की विचारधारा के साथ मैं बचपन से जुड़ा हूं। गांधी, पंडित नेहरू, बाबा साहब की विचारधारा को आगे किया। इंदिरा गांधी ने खुद प्रोत्साहित करके हमें कांग्रेस में काम करने का अवसर दिया। पहला टिकट 1972 में मिला, तब से चुना जाता रहा हूं, उसी तरह आज सभी नेताओं की तरफ से मुझे कांग्रेस प्रेसिडेंट की तरफ से नामांकित किया गया है।
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर रखी गई है। वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जबकि चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे, वोटिंग तभी होगी जब दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे। अगर एक प्रत्याशी खड़ा होता है तो उसे निर्विरोध चुन लिया जाएगा।

30 September, 2022

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।