Hindi News Portal
राजनीति

NCP प्रमुख शरद पवार की तबियत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए

मुंबई 31 अक्टूबर . : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को सोमवार सुबह कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। 82 वर्षीय पवार को चिकित्सकीय सलाह के अनुसार तीन दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा और दो नवंबर को छुट्टी मिलने की संभावना है।
बाद में गुरुवार को वह अहमदनगर जिले के शिरडी जाएंगे और वहां 4-5 नवंबर को होने वाले राकांपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। पार्टी ने पवार की बीमारी की प्रकृति का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि पुणे जिले के कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अपने हालिया दौरे के बाद से वह कमजोरी महसूस कर रहे थे। राकांपा ने कहा कि सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल मंभ भीड़ नहीं लगाने का अनुरोध किया गया है।

31 October, 2022

राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।