Hindi News Portal
राजनीति

महाकोशल क्षेत्र और प्रदेश के विकास को गति देंगी 5315 करोड़ की परियोजनाएं विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 5315 करोड़ की लागत वाली जिन 13 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया है, उनसे महाकोशल क्षेत्र एवं संपूर्ण मध्यप्रदेश में विकास को नई गति मिलेगी। मध्यप्रदेश को मिली विकास की इस सौगात के लिए मैं केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभारी हूं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्विष्णुदत्त शर्मा ने मंडला और जबलपुर में सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास पर हर्ष व्यक्त करते हुए कही।
श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार मध्यप्रदेश में अधोसंरचना के विकास के लिए काफी तेजी से काम कर रही है और प्रदेश की प्रस्तावित परियोजनाओं को उदारतापूर्वक स्वीकृति मिल रही है। मोदी सरकार के बीते 8 वर्षों के दौरान मध्यप्रदेश में अधोसंरचना के क्षेत्र में जितने काम हुए हैं, वो विगत 70 सालों में भी नहीं हुए थे। श्री शर्मा ने कहा कि मंडला और जबलपुर जिले में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 5315 करोड़ रुपये की लागत से 543 किलोमीटर लंबी 13 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, इनमें से पांच परियोजनाएं मंडला में और आठ परियोजनाएं जबलपुर जिले में हैं। इन परियोजनाओं से न सिर्फ शहर की अंदरूनी सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि महाकोशल क्षेत्र के विभिन्न जिलों तथा छत्तीसगढ़ से भी सड़क संपर्क बेहतर होगा। शर्मा ने कहा कि ये सड़क परियोजनाएं महाकोशल क्षेत्र में पर्यटन तथा विकास को बढ़ावा देकर प्रदेश के विकास में भी योगदान देंगी।

08 November, 2022

राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।