Hindi News Portal
राजनीति

मेरा भाई हिंदुस्तान का बेटा है- दामोदर मोदी

सुल्तानपुर ,15 नवंबर; प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रहलाद दामोदरदास मोदी जिले के धनपतगंज ब्लॉक स्थित माधवपुर ग्राम सभा में अपने एक वर्कर के घर पहुंचे। जहां परिवारिकजनों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने आरती उतार कर उनका स्वागत किया। यहां मीडिया से बात करते हुए प्रहलाद मोदी ने अपने भाई व देश के पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश में डिजिटल पद्धति को अच्छी तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राशन बिक्री में भी आमूल परिवर्तन किया है। राशन बिक्री का तरीका अब बदल गया है, उसका अंगूठा लगने पर राशन मिलता है। उन्होंने कहा जो हवा में चलता था उसमें कंट्रोल हुआ है लेकिन हमारी आय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रहलाद मोदी ने कहा कि अगस्त में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर हमने मांग किया था कि 50 हजार रुपए मासिक आय किया जाये। थोड़ा कुछ सरकार ने कोशिश की है आशा करते हैं कि आय हमारी बढ़ेगी।
हालांकि भाई से मिल नहीं पाने का दर्द प्रहलाद मोदी के चेहरे पर साफ झलकता दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि हमारा भाई जब मां से मिलने आता है तो परिवार का कोई सदस्य आता है। मां के सिवा कोई है। हमने स्वीकार किया है ब्लड का रिलेशन रहा है, बाकी अब वो तो हिन्दुस्तान का बेटा बन चुका है। वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पांच सौ साल से देश की जनता पूरी लगी हुई थी। इतने लोगो ने शहीदी दी है, खाली मेरे भाई को क्यों बोलते हो। वो तो आज मुखिया है देश उसकी जिम्मेदारी है।

15 November, 2022

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।